toबेटा नहीं जनने पर तीन बेटियों की मां को ससुराल वालों ने शनिवार की रात गला दबा कर हत्या कर दी। घटना परसौनी थाने के मुशहरी गांव की है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा है।

मामले में मृतका के भाई परशुरामपुर गांव निवासी शशि सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमे पति रविशंकर सिंह, ससुर सुनील सिंह, सास कामिनी देवी व ननद रूपम कुमारी को आरोपित किया गया है।

थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि कामिनी देवी व सुनील सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आईपीएस सह प्रशिक्षु डीएसपी डी. अमरकेश ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।

मृतका के भाई शशि सिंह ने थाने में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में कहा है कि उनकी बहन मीरा (32) की शादी रविशंकर सिंह से दस वर्ष पूर्व हुई थी। उसको तीन बेटियां हैं। बेटा नहीं जनने के कारण उसके पति सहित ससुराल के अन्य लोग प्रताड़ित कर रहे थे। इसको लेकर अक्सर उसके घर में विवाद होता था। शनिवार को भी प्रताड़ित किया गया था, जिसकी सूचना मीरा ने उन्हें दी थी। सूचना पर वे अपने पिता के साथ उसके घर पहुंच कर ससुराल के लोगों को समझा कर लौट गए थे। लेकिन आरोपितों ने रात को गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको