बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योगपतियों से अपील की कि वो बिना डरे बेफिक्र होकर उद्योग लगाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, राज्य में डॉन की कोई जगह ही नहीं है. यहां अगर कोई डॉन दिखेगा तो वो अंदर जाएगा, बाहर उसकी कोई जगह नहीं है.
नीतीश कुमार सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के 72वें वार्षिक समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि विहार विकास के रास्ते बढ़ तो रहा है लेकिन बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के लिए केंद्र सरकार के मदद की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार जब तक समावेशी नीति पर अमल नहीं करेगी, तब तक देश के विकास में गति नहीं आएगी. यही कारण है कि देश के आर्थिक ग्रोथ में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसकी एकमात्र वजह है कि देश का विकास चंद विकसित राज्यों पर निर्भर है. बिहार जैसे पिछड़े राज्यों पर निर्भर नहीं है.’