पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों घबराई हुई है। उन्हें डर है कि कहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लग गया तो इंडस्ट्री को 70 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। उड़ी आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। सुनने में आ रहा है कि अगर रिश्ते नहीं सुधरते तो पाकिस्तान बॉलीवुड फिल्मों को अपने वहां प्रतिबंधित कर सकता है। प्रदर्शक और वितरक नदीम मांदीवाला कहते हैं, ‘मैं निराश नहीं हो रहा हूं, लेकिन सच्चाई यही है कि पाकिस्तान फिल्म उद्योग में अगर बूम आया तो इसका कारण बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का यहां रिलीज होना है। मैं आशा करता हूं कि भारत-पाक के बीच तो रिश्तों में तनाव आया है, वो जल्द खत्म हो जाए। ये सब ज्यादा लंबा ना खिंचे। अगर बॉलीवुड फिल्मों पर यहां कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगता है, तो हम सर्वाइव कर भी लेंगे। लेकिन अगर ये प्रतिबंध हमेशा के लिए हुआ तो पाकिस्तान के ज्यादातर सिनेमाहाउस और मल्टीप्लेक्स बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost