एजेन्सी । अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वो अपने दोस्तों के साथ चिल करती नजर आ रही हैं। हालांकि की ये दोस्तों के साथ मस्ती करती उनकी कोई पहली फोटो नहीं है, लेकिन इस फोटो से ये साफ जरुर हो जाता है कि नव्या को दोस्तों के साथ पार्टी करना का काफी शौक है।
इस फोटो में नव्या के साथ लड़कियां कम लड़को की तादाद ज्यादा नजर आ रही है। हाल ही में उनकी एक और बिंदास फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और अब उनकी पार्टी करती हुए फोटो। बता दें हाल ही में अमिताभ ने अपनी नातिन और पोती अराध्या के लिए एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने दोनों को अपनी मर्जी से जीने और बेझिझक आगे बढ़ने की सलाह दी थी। इस पर नव्या की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन को जवाब देते हुए कहा था, ‘नानू जैसा आपने कहा, वैसा ही करूंगी।’बता दें नव्या ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। आने वाले दिनों में वो क्या करने जा रही हैं इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडियो पर उनके लाखों फैंस की दिली इच्छा है कि वो जल्द से जल्द बा‘लीवुड में कदम रखें।