बिहार में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शराबबंदी हटते ही नेपाल सीमा की दुकानें खाली हो गईं। नेपाल सीमा से सटे रक्सौल और अन्य गावों के लोगों ने सीमा स्थित शराब की दुकानों से पूरी शराब खरीद डाली। पटना हाईकोर्ट ने बिहार सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि यह फैसला लागू किया जा सके। नीतीश ने अप्रैल महीने की 5 तारीख को बिहार में शराब की मेन्युफैंक्चरिंग, बिक्री, और सेवन पर रोक लगा दी थी। खबर के मुताबिक नेपाल के बारा स्थित एक शराब की दुकान के मालिक रमेश भट्ट की मानें तो हाईकोर्ट के फैसले के 4 घंटे के भीतर ही उनकी दुकान में शराब का स्टॉक खत्म हो गया।
बिहार के पूर्वी चंपारण के जयनगर,लौकहा,रक्सौल, अदापुर और गोरासन ब्लॉक से भारी मात्रा में लोगों को नेपाल सीमा से आते-जाते देखा गया, वे शराब पिए हुए थे, और साथ में दो-तीन शराब के बोतलें लेकर आ रहे थे।