राज्य ब्यूरो,श्रीनगर। श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालचौक से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित जेकेईडीआई पररिसर में घुसे आतंकियों को मार गिराने का अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। गत सोमवार को शुरु हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबल इमारत के अंदर दाखिल हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो एनकाउंटर अपने अंतिम चरण में है।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों का ठिकाना बनी इमारत लगभग तबाह हो चुकी है। लेकिन आतंकी इससे बाहर नहीं आ रहे हैं और रुक रुक कर फायरिंग कर रहे हैं। वह पूरा समय ले रहे हैं। इसलिए अब इमारत को गिराए जाने के विकल्प भी विचार किया जा रहा है।

दो दिनों से पांपोर में जारी ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से रुक-रुककर फायरिंग की हयी। आंतकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड भी दागे गए। देर रात आतंकियों की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गयी। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह छह बजे तीन से पाच आतंकियो ने जेकेर्इडीआई परिसर मे शरण ली थी।

आपको बता दें कि आतंकियों की ओर से ईआईडी बिल्डिंग को दूसरी बार निशाना बनाया गया है। इससे पहले फरवरी 2016 में भी ईडीआई भवन को निशाना बनाया था। उस वक्त 48 घंटे तक चले अभियान में दो युवा सैन्य अधिकारियों सहित पांच सुरक्षाकर्मी और संस्थान का एक कर्मचारी मारा गया था। वहीं सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको