अमरीकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने चुनाव के नतीजों को मानने के बारे में प्रतिबद्धता ज़ाहिर करने से मना कर दिया है.
जब लास वेगस में तीसरी और अंतिम प्रेसिडेंशियल बहस में ऐंकर क्रिस वॉलेस ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तब उनका जवाब बहुत दिलचस्प था.
ट्रंप ने कहा, “मैं आपको वक़्त आने पर बताउंगा.”
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हाल के दिनों में चुनाव में धांधली किए जाने के आरोप लगाते रहे हैं, जो उन्होंने दोहराए हैं.
अमरीका में आठ नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
उधर हिलेरी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार पर अमरीकी लोकतंत्र का मयार गिराने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की कठपुतली होने के आरोप लगाए.
हाल के दिनों में ऐसी ख़बरें भी अमरीकी मीडिया में आती रही है कि रूसी हैकरों के ज़रिये अमरीकी चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ऐसे ही आरोप लगाते हुए इसी संदर्भ में ट्रंप से रूस संबंधी सवाल भी पूछा था.
उन्होंने ट्रंप को चैलेंज किया कि ‘वो रूस की हैकिंग की निंदा करें जिसके ज़रिये रूस अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.’
ट्रंप ने कहा, “पुतिन मेरे दोस्त नहीं हैं, लेकिन अगर रूस और अमरीका साथ-साथ काम करते हैं तो ये बेहतर होगा.” -वीवीसी हिन्दी