मुंबई: आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें आमिर मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म महावीर फोगट और उनकी बेटियों की कहानी पर बेस्ड है। टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर इसमें आमिरकी वाइफ के रोल में दिख रही हैं। वहीं, आमिर की बेटियों का किरदार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने निभाया है। 3 मिनट का यह ट्रेलर कई बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स से भरा हुआ है। इसमें महावीर अपने बेटी को कहता है, “सिल्वर जीतेगी तो आज नहीं तो कल लोग तन्ने भूल जावेंगे, अगर गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावेगी। और मिसाले दी जाती है बेटा भूली नहीं जाती।” बता दें, नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2025 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost