कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? का जवाब देने वाली फिल्म का पहला लुक जिओ मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 20 से 27 अक्टूबर तक मुम्बई में आयोजित हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में 22 अक्टूबर को यह लुक सामने आएगा।
मुम्बई के बांद्रा स्थित रंग मंदिर में होने वाले बाहुबली के इस इवेंट के लिए निर्देशक एसएस राजामौली बेहद उत्साहित हैं। वे कहते हैं ‘मामी मेला में दर्शकों के बीच ‘बाहुबली: द कॉन्कलुजन’ का फर्स्ट लुक बहुत ही अलग अनुभव देगा।
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस दौरान मेरे साथ स्टेज पर होगी।’ फिल्म के दूसरे भाग की मेकिंग के अनुभव स्टारकास्ट शेयर करेगी। इसके साथ ही इंटरनेट पर टीज़र रिलीज़ किया जाएगा इससे दुनियाभर के दर्शक इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला लुक देख सकेंगे।
इस आयोजन में मामी के मंच पर निर्देशक एसएस राजामौली, निर्माता शोबू यर्लागड़ा, प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना और वीएफएक्स विभाग से राजा कोदुरी मौजूद रहेंगे।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?