राजीव कुमार
राजविराज । शनिवार की सुबह नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने इंडो नेपाल के सप्तरी जिले स्थित भारत नेपाल की शक्ति पीठ माने जाने वाले सखरा भगवती स्थान में दर्शन और पूजन किया।मौके पर विश्व में पांचवी बार सखरा में होने वाले लक्ष्य चंडी रूद्र महायज्ञ के यज्ञ मंडप का किया शिलान्यास, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे जिसमें नेपाल पुलिस, नेपाल आर्मी व् एपीएफ के सैकड़ो की संख्या में जवान तैनात किये गए थे। वही स्थानीय लोगो के द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा 13 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा गया , राष्ट्रपति ने लोगो को किया आश्वस्त किया कि वे जनता की मांगों को नेपाल सरकारको कार्यन्वन करने के लिए कहेगें ।
सखरा भगवती स्थान के पीठाधीश महाकांत ठाकुर ने बताया कि 52 शक्तिपीठो में से एक सखरा भगवती स्थान में 29 मार्च 2017 से होनेवाले लक्ष्यचंडी रूद्र महायज्ञ के यज्ञ मंडप का किया शिलान्यास महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा किया गया लगभग 25 करोड़ की लागत से इस अनुष्ठान को पूरा किया जाना है जिसमें भारतवर्ष से भी बेदाचार्य और कई पीठो से पीठाधीश के आने की संभावना जताई जा रही है।
<
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2025 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost