
राजीव कुमार
बिहार । कोशी क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण लंबित रेल परियोजनाओं से आहत जदयु० कार्यकर्ताओं ने सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के हृदयस्थल माने जाने वाले भीमपुर चौक से कोशी क्षेत्र के वरिष्ट मानीय मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव की पहल पर और निर्मली विधानसभा के सद्दावर नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ताओं के साथ इस पदयात्रा की शुरुआत किया।
इस पदयात्रा के शुरुआत से पहले भीमपुर चौक स्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे जदयू० के सभी सभी नेताओं ने अपनी मांगों के बारे में जनता को अवगत कराया और केंद्र सरकार से अपने मुख्य मांगों के बारे में बताया। जिसमे सहरसा-फारबिसगंज, निर्मली- सरायगढ़, सुपौल, त्रिवेणीगंज अररिया गलगलिया बड़ी रेल लाइनों को जल्द पूरा करने की मांग किया। वहीं इस पदयात्रा में नेतृत्व कर रहे निर्मली के मानीय विधायक श्री अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हमेशा से ही कोशी वासियों से सौतेला व्यवहार रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के वासियों का समुचित विकास नहीं हो पाया है।
मालुम हो कि इस क्षेत्र में अमान परिवर्तन के लिए फारबिसगंज से सहरसा के बीच रेल परिचालन 12 जनवरी 2012 में ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया था साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा की गयी थी कि 2016 तक इस रेलखंड पर कार्य पूरा कर लिया जायेगा लेकिन आलम यह है कि ना तो इस रेलखंड का कार्य पूरा हुआ और ना ही इससे जुड़ी किसी प्रकार का क्षेत्र में विकाश हो पाया है जबकि यहाँ के लोगों केंद्र की तरफ से हताशा ही हाथ लगी है। मौके पर मुख्य अतिथि निर्मली बिधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव , विधान पार्षद सभापति हारुण रशीद , विधान पार्षद के सदस्य विजय कुमार मिश्र, पूर्व विधायक लखन ठाकुर , पूर्व विधायक दिलेश्वर कामेत ,जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामेत, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी उर्फ़ भगवान बाबु ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मो खुर्शीद आदि सहित बड़ी संख्या में दलीय नेता मौजूद थे।