एजेंसी । पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्वेटा में स्थित एक पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर सोमवार देर रात हुए हमले में 59 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में मरने वालों की सख्ंया 60 के आसपास बताई जा रही है।
साथ ही हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि पांच से सात आतंकियों ने कैंप पर हमला किया था। देर रात इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, मौके पर पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कंसटैबलरी के सैनिक पहुंच गए हैं।
हमला रात करीब 11:30 बजे हुआ और देर रात दो बजे तक गोलीबारी जारी थी। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। वहीं तीन आतंकियों के मरने की भी सूचना है।