
राजीव कुमार
बिहार । जिले के वीरपुर अनुमंडल मे पड़ने वाले राजकीय + 2 लक्ष्मेश्वर कुंवर आदर्श उच्च विद्यालय मे बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 10 वी कक्षा और नवी कक्षा के छात्रों का टेस्ट परीक्षा लिया जा रहा है।एक ओर जहाँ इस विद्यालय के कई छात्र छात्राएँ विद्यालय के परीक्षा हाल मे परीक्षा दे रहे है।वही दूसरी ओर परीक्षा हॉल में एक ऐसा भी छात्र है जिसके लिए विद्यालय के प्रधान द्वारा अलग कमरे की व्यवस्था की गयी है।यहाँ यह बताना आवश्यक है कि ख़ास कमरे की व्यवस्था किया जाने वाला छात्र विद्यालय प्रधान का अपना पुत्र है जो खुले आम शिक्षा विभाग को चुनौती दे रहा है ।
बता दें कि अभी इंटरमीडिट की परीक्षा परिणाम का मामला पूरी तरह सुलझ भी नहीं सकी है जिसमे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर कई सवाल उठे वही इन सभी बातों के मद्देनजर वीरपुर स्थित हाई स्कूल के विद्यालय प्रधान की हिम्मत को नाकारा नहीं जा सकता है।
इस बाबत पूछे जाने पर लक्ष्मीश्वर कुँवर आदर्श उच्च विद्यालय बीरपुर के प्रधानाचार्य मो अवराहुल ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा की अगर ऐसा हुआ तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। इधर इस बात को लेकर कई छात्र इस को ठीक नहीं होना बतला रहे है।