राजीव कुमार
भीमनगर/सुपौल/भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने 172 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा हैं।
शनिवार के दोपहर एसएसबी 45 वी बटालियन के जवानों ने पीलर संख्या 206/5 के पास से नेपाल के भंटाबारी के और से लेकर आ रहे नेपाली 172 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वी बटालियन भीमनगर बी कंपनी के इंस्पेक्टर इस कर्मकार ने बताया कि दोपहर के 12 बजे के आसपास पीलर संख्या 206/5 के पास हमारे गस्ती पार्टी के जवानों ने देखा कि नेपाल की ओर से चार आदमी के पास चार झोला लेकर आ रहे थे जिनको सीमा के अंदर आते ही पकड़ना चाहा तो उसमें से तीन भाग ने में सफल रहे और एक पकड़ा गया जिनके पास चार झोला में नेपाली शराब पकड़े गए गोल्डन ओके 375 मिली 6 बोतल 180 मिली 8 बोतल उमंग 300 मिली 8 बोतल, दिलवाले 110 बोतल 300 मिली, रॉयल स्टेज 750 मिली 6 बोतल, रॉयल स्टेज 180मिलीं 30 बोतल टाइटेनिक 180 मिली 2 बोतल, दिलवाले 300 मिली 2 बोतल कुल 172 बोतल मिली हैं ।
जिनको पकड़कर उत्पाद विभाग के हवाले किया जा रहा हैं ।
साथ ही उन्होंनों बताया कि पकड़े गए शराब के तस्कर का पहचान दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के पंचायत धमसाइन वार्ड नंबर 05 थाना अनिलनगर पिता राजकुमार राय, वेजु कुमार राय के रूप में पहचान किया गया हैं ।