राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल \ प्रथम क़िस्त का काम पूरा किये जाने के बाद बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर पंचायत के इंदिरा आवास के लाभुकों ने पांच महीना बीतने के बाद भी दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारण बसंतपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी रचना भारतीय को गुहार लगायी लाभुकों ने बताया कि पहली किस्त का काम पूरा किये जाने के पांच महीने बाद भी दूसरी क़िस्त की राशि नहीं दी गयी है जिससे परेशानी बढ़ गयी है।
इस बाबत बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि पीएफएमएस व अन्य तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ लोगो का पैसा उनके खाते में नहीं जा सका है।अगले सात दिनों के भीतर सभी लाभुकों के खाते में दूसरी क़िस्त की राशि पहुँच जायेगी क्योंकि जिला से इस बाबत पैसा भेजा जा चूका है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको