राजीव कुमार / भीमनगर \सुपौल – गुरुवार को सदर प्रखंड के वीणा रोड स्थित पोखर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक वार्ड नम्बर 24 निवासी महादेव कामत का पुत्र श्रीराम कामत (22 वर्ष ) बताया जा रहा हैं.
जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर जब महिलाएँ घास काटने उक्त पोखर के आसपास गई तो उनकी नज़र एक लाश पर गई तब महिलाओ द्वारा हल्ला किये जाने के बाद यह बात आग की तरह फैल गई. मृतक का भाई रामबहादुर कामत ने बताया की दिवाली की रात से श्रीराम घर से गायब था. उन्हौंने बताया की मृतक शादी शुदा था एवम उसको दो बच्चा भी था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाश का गर्दन भी कटा हुआ था. मामले का उदभेदन तो पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुँच कर लाश का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया हैं.