राजीव कुमार / भीमनगर / शहरी क्षेत्र की गंदी नालियों में पनप रहे कीड़े एवं जंगल-झार के बढ़ जाने से मच्छरों का प्रकोप जहां बढ़ गया है वही नगर पंचायत का ‘फोग मशीन’ नगर पंचायत कार्यालय के शोभा की वस्तु बना हुआ है। आम लोगों की माने तो पूरे साल में 8 से 10 दिन ही यह मशीन काम करता है ,वहीँ नगर पंचायत द्वारा फॉगिंग मशीन के नाम पर भी बड़ी राशि का बिल भुनाया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता तंबीर आलम ,मुस्लिम टोला के रियाज सिद्धिकी, वार्ड नंबर 1 के परमानन्द सिंह ने इस बात को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्रा को शिकायत दर्ज की। वहीं लोगों का मानना था की करोड़ों खर्च किए जाने के बाद भी वीरपुर वार्ड नंबर 1 के निवासियों के लिए नगर पंचायत द्वारा शुद्ध पेयजल की कोई सुविधा नहीं दी गई है .शहरों की सड़कें जहां बिना फ्लेंक के बनाए जा रहे हैं ,वही गन्दी नालियों के दुर्गंध से लोगों का जीना दुभर होता चला जा रहा है। हाल के दिनों में वीरपुर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के दक्षिण से बस स्टैंड जाने वाली पीसीसी सड़क का लगभग छः माह पूर्व नगर पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था , लेकिन छः माह में ही सड़क की वर्तमान स्थिति उसके निर्माण में बरती गई अनियमितताओं की कहानी खुद बयान कर रहा है। इस बावत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्रा और कनीय अभियंता बनवारी साह से जब जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।