राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल

10 नवम्बर से करेंसी के लिए बैंको में मची घमासान के बीच वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रमंडल प्रमुख एस के पाणिग्रही ‘दरभंगा’ तथा सीनियर मैनेजर जीसी झा ने बुधवार को अपने सर्किल के ब्रांचों का मुआयना करते हुए वीरपुर ब्रांच पहुंचकर बैंक ग्राहकों तथा बैंक कर्मियों को नोट बंदी के कारण हो रहे परेशानियों को सुना। ग्राहकों ने प्रमंडल प्रमुख से नोट को एक्सचेंज करने तथा खातों से निर्धारित 24000 रुपए के निकासी को लेकर उचित व्यवस्था करने की मांग की, प्रमंडल प्रमुख ने ग्राहकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए शाखा प्रबंधक बैजनाथ चौधरी को इस दिशा में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, साथ हीं ग्राहकों को यह भरोशा दिलाया कि आपको कोई परेशानी नहीं हो इस बात का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। वहीं प्रमंडल प्रमुख ने ग्राहकों से आग्रह किया कि ग्राहक भी बैंक कर्मी का सहयोग करे हमारे बैंक कर्मी आपकी सेवा में लगातार 12 से 14 घंटे काम कर रहे है पंजाब नेशनल बैंक किसी भी ग्राहकों को असुविधा नहीं होने देगी। इधर, सीनियर मैनेजर श्री झा ने परिस्थिति से निपटने तथा लोगों की सहूलियत के लिए बैंक कर्मियों को उपयुक्त दिशा निर्देश दिया। इस परिस्थिति में प्रमंडल प्रमुख तथा सीनियर मैनेजर के आगमन से बैंक कर्मी रौशन कुमार,सुजीत कुमार,विजय चौधरी,रामकुमार पासवान व आम लोगो ने ख़ुशी जाहिर की।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको