लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने लैक्मे फैशन वीक में अपना जलवा बिखेरा। प्रीति डिजाइनर संयुक्ता दत्ता के लिए रैंप पर उतरी थीं। शो मुंबई के लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन यानी 2 फरवरी को आयोजित हुआ था।
प्रीति रैंप पर भारतीय परिधान में उतरी थीं। प्रीति रेड और ब्लैक रंग की साड़ी पहने हुई थीं। प्रीति साड़ी और झुमके में काफी आकर्षक लग रही थीं।
प्रीति ने रैंप पर चलने के बाद कहा कि मैं काफी खुश हूं कि मैंने ऐसे इंसान से शादी की है जो मुझे दोबारा फिल्म करने के लिए प्रेरित करते हैं। मैंने सोचा था कि मैं शादी के बाद फिल्में नहीं करूंगी, मगर मेरे पति ने ही मुझे फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया है।
बता दें कि प्रीति ने पिछले साल ही अपने अमेरिकी प्रेमी जेन गुडइनफ से शादी की थी। प्रीति आखिरी बार 2013 में फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में नजर आई थीं।
लंबे समय के बाद प्रीति फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आएंगी। यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रीति के साथ सनी देओल, अमीशा पटेल और अरशद वारसी भी हैं।