
राजीव् कुमार /भीमनगर/ सुपौल बसंतपुर पंचायत के बराटपुर वार्ड नंबर 04 के एक युवक की संदेहास्पद मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को 8 घंटा जाम रखा, तथा सड़क पर टायर जलाकर पुलिस–प्रशासन के विरोध में जमकर नारे बजी की। जानकारी अनुसार भीमनगर स्थित सहरसा चौक बस पड़ाव को मृतक के ग्रामीणों ने आने–जाने के तीनों रास्तों को जाम कर दिया था।
तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए प्रयुक्त होने वाली गाड़ी को भी लाश उठाने वाली जगह पर 8 घंटे तक नहीं आने दिया। भीमनगर कोशी शिविर के आई टाइप में किराणा व्यवसाई शंकर सिंह के यहां बसंतपुर पंचायत के बराटपुर निवासी निवासी 16 वर्षीय युवक अजय कुमार साह पिता शिव नारायण साह पिछले 2 वर्षों से नौकरी करता था।शुक्रवार की सुबह आइ टाइप के क्वार्टर में 17 वर्षीय अजय साह की लाश छत की लकड़ी से लटकी मिली। लाश की सूचना मिलते ही अजय के ग्रामीण भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे।और अजय की हत्या किए जाने के बाद लाश को लटकाने की बात कहते हुए भीम नगर पुलिस को लाश उतारने से रोक दिया।कुछ लोगों ने घटनास्थल के निकट के पान की दुकान को आक्रोशित होकर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा बंद शंकर सिंह की दुकान एवं आवास को तोड़ने लगे आक्रोशित अजय के ग्रामीणों की इस हरकत पर भीम नगर आई टाइप शिविर के स्थानीय युवक नाराज होकर आक्रोशित ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
जिससे बराटपुर के पांच सात युवक घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित अजय के ग्रामीणों ने जिन में भारी संख्या में महिलाएं भी थी भीम नगर सहरसा चौक को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही डीएसपी बीरपुर सुधीर कुमार ने तत्काल रतनपुरा बीरपुर भीम नगर बलुवा तथा करजाइन पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी बीरपुर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को भी जाम स्थल पर बुलाया। जाम के दौरान कई बार एसएसबी और पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझाने तथा जाम हटाने का अनुरोध किया गया। परंतु लकड़ी की टोन,जलती टायर तथा बांस लगाकर सड़क जाम पर ग्रामीण अड़े रहे। ग्रामीणों को समझाने के क्रम में पुलिस को भारी फजीहत का भी सामना करना पड़ा। घंटों जाम बने रहने से नेपाल से श्रिगेश्वर स्थान पूजा करने वालों को महाशिवरात्रि के दिन जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई बीमार लोगों के परिजन भी बंद समर्थकों से बीमार व्यक्ति को जाने देने का अनुरोध करते देखा गया। इस बीच घटना स्थल पर अंचलाधिकारी बसंतपुर कुमार आशीष तथा दंडाधिकारी शिव नारायण सिंह भी पहुंचे जाम के 8 घंटे के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से दोनों पक्षों में वार्ता होने लगी। 8 घंटे के बाद जाम हटाया जा सका। तो जाम में फसे लोगों ने राहत की सांच ली। वही जाम में फसे यात्रियों ने श्रिगेश्वर मंदिर जाना शुरू किया। यहाँ बतादे कि महाशिव रात्रि के चलते शिव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम की वजह से पूजा करने में परेशानी उठानी पड़ी।