पटना ।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। मोदी के ‘मां गंगा वाले बयान पर चुटकी लेते हुए नीतीश ने कहा कि गंगा मैया आजकल पीएम मोदी को ढूंढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ” हम जब बनारस गए तो लोग कह रहे थे कि गंगा माता खोज रही थी कि कहां गया मेरा बेटा”।
शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने पीएम पर कई वार किए। इससे पहले नोटबंदी को लेकर नीतीश ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। जिस पर विपक्षी पार्टियों ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया था। यहां तक कि महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और आरजेडी ने भी नीतीश के इस रवैये का विरोध किया था।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको