राजीव कुमार वीरपुर/सुपौल
भारत-नेपाल सीमा पर अंतराष्ट्रीय कीमतों के साढ़े 10 लाख रुपयों की तस्करी के हिरण के खाल और सिंग को रानीगंज के पास से एसएसबी के जवानों ने पकड़ा हैं।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वी बटालियन वीरपुर के सेना नायक राम अवतार भलोठिया ने बताया कि बुधवार की देर रात 2:45 बजे हमारे भीमनगर बीओपी (बी) कंपनी के नाका पार्टी के जवानों ने रानीगंज के पास से पीलर संख्या 207/3 के पास नेपाल की ओर से आ रहे तस्करी के नियत से जिसके पास हिरण के एक खाल और सिंग था जिसको लेकर भारतीय प्रभाग में घुसने के क्रम में जवानों का नजर पड़ा और इन सामानों को छोड़कर तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग निकला। पकडे गये हिरण के खाल और सिंग को वन विभाग के हवाले सीजर करके दे दिया गया हैं। साथ ही श्री भलोठिया ने ये भी बताया कि पकडे गए इस सामान की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजारों में साढ़े 10 लाख रुपये आकि गई हैं।
इस अभियान में एसएसबी 45 वी बटालियन के सहायक सेना नायक नीरज कुमार, सहायक उपनिरिक्षक तिलक राज तथा जवान मोहम्मद असलम, दिलीप कुमार, गगन यादव, श्रवण जाठ, शिवशंकर सिंह शामिल थे।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?