राजीव कुमार वीरपुर सुपौल
भीमनगर में कोसी योजना के द्वारा1959में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आजअपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है।इस विद्यालय में अभी 150 बच्चे नामांकित है।
कोसी योजना के शीर्ष कार्य प्रमंडल की देख रेख में चलने वाले इस स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है। जिसके सहारे 150 बच्चों को पढ़ाया जा रहाहै। जबकिं इस विद्यालय में दो और शिक्षक थे। जो कुछ महीने पहले रिटायर हो गए उसके बाद विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था नही की गयी।
प्रधानाध्यापक अमर मोहन सिन्हा ने बताया कि शिक्षक की कमी की वजह से काफी दिक्कत होती है। कोसी परियोजना के शीर्ष कार्य प्रमंडल अपने इस स्कूल के संचालन और रख रखाव के प्रति उदासीन बना हुआ है। सबसे पुराना शिक्षक होने के अलावे इसके सभी कमरे और छत जर्जर हो गया है। 2008 कि बाढ़ के बाद इसकी भीतरी और बाहरी हालत बहुत खराब हो गई है। भवन कभी भी गिर सकता है। कोसी योजना के रिटायर कर्मचारी दीना नाथ सिंह, राजो सिंह, रामानन्द सिंह,आदिने बताया कि सुशाशन की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह की योजनाओं को चलाकर सब पढ़े की बात कहती है,वहीँ यह विद्यालय सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
प्रत्येक 40 छात्र पर एक शिक्षक का फरमान जारी तो किया गया ,सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े भी वर्षो बीतने को है,लेकिन इस पुराने विद्यालय को देखने वाला कोई नही है।जबकि कोसी पुनर्स्थापन के नाम पर कई काम करने का दावा किया जाता है,और करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा किया जा चूका है।लेकिन इस विद्यालय को बदहाल छोड़ दिया गया है।समाज सेवी रूपेश सिंह,संजीव कुमार सिंह,पिंटू झा सहित कई अभिवावकों ने इस पुराने विद्यालय के जीर्णोद्धार कराते हुए विद्यालय व्यवस्था को दुरुस्त   कराने की मांग विभाग से की है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको