![](https://www.mysanchar.com/wp-content/uploads/2017/03/IMG-20170324-WA0076.jpg)
राजीव कुमार वीरपुर सुपौल
विरपुर। मालुम हो कि कोशी बराज स्थापना काल के समय स्थापित यह डाकघर उन दिनों संचार का बहुत बड़ा मध्यम था, जहां से कोशी योजना के हजारों कर्मचारियों, सेकड़ो पदाधिकारियों के लिए सूचनाओं का आदान-पदान करने का महत्वपूर्ण केंद्र था। जहां से सरकारी सूचनाओं के अलावा रुपयों की जामा निकासी के साथ साथ वायरलेस सिस्टम से बाढ़ के समय राजधानी पटना तक प्रतिदिन सूचना भेजी जाती थी। धीरे-धीरे समय बदला संचार प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए और उपडाक घर में भी संचार व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और उपडाक घर के द्वारा काम किया जाता रहा। कोशी योजना के क्वाटर में इसका संचालन होता रहा। साल 2008 की कुसहा त्रासदी के बाद जहां लेंड लाईन घ्वस्त हो गया। कमरे, दिवार,छत, आदि जर्जर हो गए कमरे के भीतर शोचालय एवं चापा कल भी आजतक खराब पड़ा हैं जिसके चलते यहां काम करने वाले कर्मचारियों को विशेष स्थिति में बगल के ओपी के शौचालय और चापाकल को व्यवहार में लाने की मजबूरी बनी हुई हैं ऐसे में सरकार का की यह घोषणा हैं कि सभी डाक घरों एवं उपडाकघरों को 31 मार्च 2017 तक नेट बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ दिया जायेगा। और 1 अप्रैल 2017 से लोगों को जमा–निकासी के लिए एक फोन करने पर ही उपडाक घर के कर्मचारी उनके घर तक पहुंचकर उनका रुपया जमा-निकासी नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा। लेकिन भीमनगर में नेट की स्थिति बत्तर रहने और लेंड लाईन नहीं रहने की वजह से इस उपडाक घर को नेट बैंकिंग सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका हैं।
वही डाकपाल विजय कुमार साह से पुछेजाने पर उन्होंने बताया कि मुझे आये हुए मात्र 2 सप्ताह हुआ हैं। जो भी समस्या हैं मैं अपने उच्च पदाधिकारियों को अबगत करवा दिया।