राजीव कुमार भीमनगर/ सुपौल/बिहार
भीमनगर के वार्ड 6 से लेकर 7 होते हुए अस्पताल की तरफ जाने वाली इंटा सोलिंग सड़क के जगह ,जगह से उखड़ जाने के चलते इस होकर आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है।बता दें कि जब कोसी योजना को चालू किया गया था ,तब उसमें काम करने वाले लोगो के लिए कई शक्लों का क्वाटर बनाया गया था। और इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए ईंट सोलिंग सड़क बनाकर क्वाटरों को एक दूसरे से जोड़ा गया था। जिससे लोगों को कॉलनी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में परेशानी नही होती थी।जब तक कोसी योजना चली तब तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। बाद में जब कोसी योजना के कर्मचारी रिटायर होते गए,योजना के नाम पर इने गिने कर्मचारी रह गए काम बंद हो गया।तो विभाग भी मेंटिनेंस का काम रोक दिया। इसी रोड में जय प्रकाश मैदान है,तथा रोड के पश्चिम मिडिल स्कूल ,और कोसी योजना का अपना लोवर स्कूल है। कुछ आगे जाने पर पी एच सी है। इस लिहाज से इस रोड की महत्ता ज्यादा है,।
साल 2008 की बाढ़ में यह सड़क कई जगहों से उखड़ गयी,जोआज भी उसी हालत में है।जबकि बाजार और कॉलनी को जोड़ने के क्रम में कॉलनी मोड़से लेकर पी एच सी तक पी सी सी ढलाई कर रोड बना दिया गया है,लेकिन पी एचसी से लेकर कॉलनी के अंतिम छोर तक इसी उखड़ी सड़क से आज भी लोगों का आना जाना हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है। सड़क बराबर नही रहने से साईकिल से स्कूल आने वालोंको होती है,और रात में भी दिक्क्तक सामना करना पड़ता है।वार्ड के सुरेश चन्द्र मिश्र,निर्मल दास,योगेंद्र अकेला,राजेश सिंह,प्रशांत कुमार,सहित कई लोगों ने बताया कि इस सड़क की सुधि लेने वाला कोई नही है।