उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट :- सुरेंद्र नाथ द्विवेदी के साथ राजीव कुमार/सुपौल/बिहार
गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में ट्रेन की 7 बोगियां छतिग्रस्त।
हादसे में  3 डिब्बे पलटे 4 पटरी से उतरे। यह रेल दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रात 2.30 बजे के लगभग हुई. आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन।
ताजा अपडेट्स के मुताबिक यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच चरखारी स्टेशन के पास हुई है. ट्रेन के पीछे के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 3 AC और 4 सामान्य यात्री कोच हैं. दुर्घटना में काफी लोग घायल हुए हैं अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घने अंधेरे में बचाव- राहत कार्य जारी है. करीब 73 यात्रियों को चोटें आई हैं.
महोबा के एसपी गौरव सिंह से हुई बातचीत के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत बचाव कार्य जारी है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको