कुमार वीरपुर भीमनगर
भीमनगर वार्ड नंबर एक में बनाने वाला बीएमपी 12 वी बटालियन के बेस कैम्प निर्माण के चारदिवारि के अंदर पड़ने वाला अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने के लिए बुधवार को बसंतपुर अंचलाधिकारी और,भीमनगर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार राय के साथ कर्मचारी एवं पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार सिंह, के साथ  जाकर निरीक्षण किया। जानकारी अनुसार लोग वहाँ से धीरे धीरे कोशी योजना के सरकारी जमीन को खाली कर रहे हैं। जिनको अपनी जमीन थी,उनमें से बहुत से लोग अपना रेन बसेरा यहां से हटा चुके है और कई लोग अभी भी हटाते देखने को मिले, वही ऐसे भी बचे कुछ भूमिहीन लोग हैं ,जिनको जमींन नहीं है,आखिर वे कहां जायेंगे। उनलोगों के बीच बसंतपुर अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि भूमिहीन लोगो के लिये 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराए जाने की कोशिश की जा रही है। जिसमे पदाधिकारी ततपरता से लगे हुए हैं। लेकिन रह रहे कई भूमिहीन लोगों ने बसंतपुर अंचलाधिकारी के समक्ष कहां कि जबतक सरकार की ओर से हमे 5 डिसमिल जमीन मुहैया नहीं करवा दिया जाता हैं तबतक हम लोग जमीन को खाली नहीं करेंगे।
मौके पर पिंटू झा,देवल पासवान,सुरेंद्र गिरी,आजाद खान,अजयसोनी,संतोष साह,रामपुकार चौधरी,डब्लूखां,धनंजय साह,राम शरण मालाकार आदि लोग मौजूद थे

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको