झंझारपुर। सरफराज सिद्दीकी पप्पु,

अनुमंडल परिक्षेत्र में राशन कूपन की सुविधा पाने हेतू बंचीत लोगों को सहुलियत देने के प्रयास अनुमंडल प्रशासन द्वारा तेज कर दिये गये हैं। इस हेतू अब अनुमंडल कार्यालय पर ही प्रखंड वार आवेदन लिए जायेंगे। अनुमंडल प्रशासन के नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया एक बार फिर सोमवार से अनुमंडल मुख्यालय में शुरु होगी। इस आश्य का आदेश एसडीओ जगदीश कुमार ने दिया है। अपने आदेश में एसडीओ ने कहा है कि नये राशन कार्ड का आवेदन अनुमंडल कार्यालय में ही पूर्व की तरह लिया जायेगा। अंतर सिर्फ यह होगा कि इसके लिए रोस्टर बनाया गया है। एक दिन में दो प्रखंड का आवेदन लिया जायेगा। एसडीओ ने कहा कि आवेदन लेने की कोई अंतिम तिथि निर्घरित नही है। इस कारण सभी लोग आराम से अपना आवेदन कार्यालय के पास बने काउंटर में

क्या है रोस्टर- नये रोस्टर के मुताबिक सोमवार एवं बुधवार को लखनौर एवं झंझारपुर प्रखंड का ओवदन लिया जायेगा। मंगलवार एवं गुरुवार को अंधराठाढ़ी एवं मधेपुर प्रखंड के लोगो का आवेदन लिया जायेगा। शुक्रवार एवं शनिवार को आवेदन जमा नही होगा। शुक्रवार को लिये गये आवेदन की स्कूटनी होगी एवं शनिवार को चार दिनों में लिये गये आवेदन को विहित प्रपत्र में भरकर कार्यालय कर्मी प्रखंड मुख्यालय में जमा करेगे। अवकाश के दिनों में आवेदन नही लिया जायेगा।

क्यों बंद हुुआ था आवेदन लिया जाना- सरकार के निर्देशानुसार अनुमंडल कार्यालय में चार काउंटर लगाकर नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु हुई। किसी शरारती तत्व के द्वारा यह अपवाह फैला दी गई कि आवेदन लेने की अंतिम तिथि 27 मार्च तक ही है। प्रखंड में यह अपवाह तेजी से फैला। लोगो की भारी भीड़ अनुमंडल में उमड़ने लगी। 24 मार्च को आवेदन लेने के लिए पटना से मिलने वाला लिंक फेल हो गया। भारी भीड़ के कारण अफरा तफरी मच गई। लोगो ने काउटर के खिडकी को तोड़ डाला। पुलिस बुलाकर भीड़ को काबू में किया गया तथा आवेदन लेना अगले आदेश तक बंद कर दिया।

एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि आवेदन लेने के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए दो दो काउंटर बनाये गये है। प्रखंड के लोगो को इस बात की जानकारी देने के लिए सभी बीडीओ को माईक से आवेदन लिया जाना शुरु करने का प्रचार करने के लिए भी निर्देश दिया गया है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको