श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम की पहली पारी 133.1 ओवर में 600 रन पर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम ने पहली पारी में गॉल स्टेडियम में बनाए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी 9 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित की थी, जो रिकॉर्ड था।
हार्दिक पांड्या आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू अर्धशतक जमाया। पांड्या ने 49 गेंदों में 5 चौको और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हेराथ द्वारा किए पारी के 133वें ओवर की पहली गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपनी फिफ्टी पूरी की। हार्दिक पांड्या आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आने के बाद फिफ्टी जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले डी शोधन, डी फाडकर और सी गोपीनाथ ऐसा कर चुके हैं। हार्दिक ने एक पारी में तीन छक्के लगाए। वो डेब्यू पारी में दो से अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
टीम इंडिया ने गॉल स्टेडियम पर दूसरे दिन अपनी पारी 399/3 से आगे बढ़ाई। मगर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। चेतेश्वर पुजारा (153) और रहाणे (57) ने स्कोर को जल्द ही 400 पार लगाया, लेकिन फिर प्रदीप ने पुजारा को विकेटकीपर डिकवेला के हाथों की शोभा बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 265 गेंदों में 13 चौको की मदद से 153 रन बनाए।