श्याम सोनी

वैशाली । भोजपुरी स्‍टार खेसारी लाल के फैन अचानक बेकाबू हो गए। अपने चहते स्‍टार के निकट जाने की हाेड़ में पुलिस ने बाधा डाल दी। इसके बाद का मामूली विवाद पथराव में बदलते देर नहीं लगी। इस बीच खेसारी लाल सहित अन्‍य कलाकारों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना बीती रात वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई।

खेसारी लाल के नाम पर आई थी भीड़

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के चकौसन बाजार में भोजपुरी गायक सह अभिनेता खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम था। ‘एक शाम शहीदों के नाम’ नाम के इस कार्यक्रम के लिए खेसारी लाल यादव समेत कई कलाकार बुलाए गए थे। आयोजकों ने उनके नाम पर टिकट बुकिंग की थी।

बेकाबू फैन को रोकने में हुआ विवाद

कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई। लोग सुरक्षा घेरे को तोड़कर कलाकारों के करीब जाने की कोशिश करने लगे। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें रोका तो विवाद हो गया।

पथराव में जान बचाकर भागे खेसारी लाल

देखते-देखते भीड़ पथराव करने लगी, जिससे भगदड़ मच गई। स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे खेसारी लाल यादव समेत अन्य कलाकार जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकले।

कई कलाकार व पुलिसकर्मी जख्‍मी

इसके बाद भीड़ ने कुर्सियां तोडऩी शुरू कर दीं। पथराव व भगदड़ में कई कलाकारों, दर्शकों व पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। पथराव में हवलदार शैलेंद्र कुमार यादव, सिपाही संदीप कुमार रजक, एएसआइ जय कुमार, विजय पासवान, शंभु सिंह, बीरेंद्र प्रसाद यादव जख्‍मी हो गए। कई महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गईं। उपद्रवियों ने दो स्कॉर्पियो व एक कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की एफआइआर दर्ज

सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने उपद्रवियों को शांत कराया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आयोजकों ने प्रशासनिक स्वीकृति लिए बिना कार्यक्रम आयोजित किया था। घटना के सिलसिले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको