श्याम सोनी

कुनौली –  आगामी विधानसभा चुनाव को ले इंडो-नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कुनौली थाना के प्रांगण में शुक्रवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे दोंनो देशों के विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में विधान सभा चुनाव को देखते हुये भारत व नेपाल के अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखने पर संयुक्त सहमति बनी। ताकि कोई भी अवांछित तत्व चुनाव के वक्त गड़बड़ी न कर सके। बैठक में नेपाल पुलिस के अधिकारी,नेपाल सशस्त्र बल एपीएफ के अधिकारी,एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम नीरज नारयण पांडेय ने कहा कि चुनाव के दरमियान नेपाल पुलिस और एपीएफ के साथ -साथ एसएसबी की सहयोग आवश्यक हैं। दोनों देशों के पुलिस एपीएफ और एसएसबी के सहयोग से इंडो नेपाल के सीमा पर नियंत्रण संभव हैं।

और उन्होंने कहा कि दोनों देशों की पुलिस ,एसएसबी और एपीएफ की सूचना तंत्र की मजबूती अतिआवश्यक हैं।इससे दोनों देशों के पुलिस तंत्र को अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगा । एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि इंडो नेपाल के अपराधियों पर पुलिस का पैनी नजर हैं। और कह की भारतीय क्षेत्र के फरारियों व वांछितों को पकड़ने में सहयोग के साथ -साथ कहा कि शराब माफियाओं जो भारतीय क्षेत्र में शराब की तस्करी करता हैं उस पर अंकुश लगाने में समन्वय मजबूत करने पर बल दिया ।

नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर शुशील केसी ने सहयोग करने, सूचनातंत्र की मजबूती, दोनों देश के अवांछित तत्वों पर पैनी नजर तथा भारतीय क्षेत्र के फरारियों व वाछितों को पकड़ने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त किया ।

साथ ही शराब माफियाओं जो भारतीय क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है। उसपर अंकुश लगाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनी। बैठक में बीडीओ रामविजय पण्डित, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मांझी , कुनौली थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान, अपर थानेदार राम प्रवेश यादव ,एसआई राजीव सहनी , एसएसबी क्षेत्रीय संगठक बरुण कुमार , एपीएफ इंस्पेक्टर शुशील केसी, नेपाल पुलिस के तिलाठी चौकी इंचार्ज सिकंदर प्रसाद कानू, सत्यम कुमार झा,सुनील कुमार राय मौजूद थे ।बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि समन्वय बनाकर सीमा क्षेत्र में काम किये जाएंगे।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको