पटना- राज्य के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी को बिहार फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्ट व मीडिया का संयोजक मनोनीत किया गया है। आज पटना में आयोजित विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा यह निर्णय लिया गया। इस मोर्चा का उद्देश्य पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक प्लेटफाॅर्म पर लाकर भविष्य की रणनीति तय करना है। बैठक में चर्चा हुई कि बिहार में प्रेस क्लब तो बन गये हैं लेकिन, प्रेस क्लब पत्रकारों के लिए कार्य करती नहीं दिख रही है। देश के कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो गया है। लेकिन, बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई कानून नहीं बना है। ऐसे मुद्दों के लिए सभी संगठन को एक मंच पर आने की आवश्यकता है। इस संयुक्त मोर्चा का नामकरण बिहार फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्ट व मीडिया रखा गया है। फेडरेशन के संयोजक प्रवीण बागी, सह संयोजक संजीव कुमार व विधि सलाहकार के तौर पर अरविंद उज्ज्वल को मनोनीत किया गया है। आज की बैठक में बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव एस. एन. श्याम, बिहार प्रेस मेंस यूनियन के महासचिव सुधांशु कुमार ‘सतीश’,एनयूजे बिहार के महासचिव कृष्णकांत ओझा, आॅल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के महासचिव नीरव समदर्शी, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के निखिल कुमार दत्त वर्मा व मधुप मणि ‘पिक्कू’ आदि उपस्थित थे।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको