एस. एस. राजामौली की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है और फैन्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। बॉलिवुड स्टार्स पर भी ‘बाहुबली’ का फीवर नज़र आ रहा है और इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है अक्षय कुमार का। हालांकि, इस तारीफ में अक्षय पहले करण जौहर के लिए तारीफों के पुल बांधते दिखे, जिसे उन्होंने तुरंत सुधार कर लिया।

फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेमकथा’ ऐक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ करते हुए करण जौहर को तो याद रखा, लेकिन बाकियों को शायद उन्होंने भुला दिया। उन्होंने पहले लिखा था, ‘आखिरकार बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न देख ली। इसे लेकर जितना हाइप था और इसे जितनी कामयाबी मिली, वह फिल्म को देखते हुए एकदम वाजिब लगती है। इस फिल्म के कारण भारतीय सिनेमा ने एक अंतरराष्ट्रीय मुकाम हासिल किया है। बधाई हो टीम और करण जौहर, अब आप केवल शानदार डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि शानदार प्रड्यूसर भी हैं।’अनलाईन खवर

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको