डोनल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटनImage copyrightAFP

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले दूसरी टेलीविजन बहस में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच शुरुआत में काफी नोकझोंक हुई, लेकिन आखिर में पूछे गए एक सवाल में दोनों के सुर बदल गए.

बहस की शुरुआत में एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाने वाले ट्रंप और हिलेरी ने बहस के आखिर में हाथ भी मिलाए.

ट्रंप ने शुरुआत में कहा कि हिलेरी के दिल में उनके लिए हद से ज़्यादा नफ़रत है, जबकि हिलेरी ने ट्रंप को लेकर कहा कि वो राष्‍ट्रपति बनने लायक नहीं हैं.

हालांकि जैसे-जैसे डिबेट अपने अंजाम तक पहुंचने लगी दोनों के सुर थोड़े बदले.

एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि ट्रंप से उनके मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वो उनके परिवार की इज्जत करती हैं.

वहीं ट्रंप ने हिलेरी की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक जुझारू महिला हैं, जो आसानी से चुनावी मैदान को नहीं छोड़ने वाली हैं.

सोशल मीडिया पर भी बहस सुर्खियों में है. –वीवीसी हिन्दी

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको