मुंबई: अभिनेता राणा डग्गूबाती का कहना है कि ‘बाहुबली’ की आगामी दूसरी किस्त में मारधाड़ के दृश्य, पहले के मुकाबले अधिक भव्य और बेहतर हैं।

‘बाहुबली: दि कनक्लूजन’ एसएस राजमौली निर्देशित बहुभाषी फिल्म का दूसरा और अंतिम हिस्सा है जिसमें राणा, प्रभास और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं।

राणा ने बताया, ‘बाहुबली-2 में एक्शन के दृश्य ऐसे होंगे जिससे पहली फिल्म छोटी जान पड़ेगी। इन्हें जबरदस्त ढंग से शूट किया गया है और ये चकित कर देने वाले हैं। मैं यह कल्पना कर सकता हूं कि कैसे दर्शक इसे देखकर अभिभूत होंगे।’

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको