राजीव कुमार भीमनगर/ सुपौल/बिहार
किसनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत झाझा गांव में ग्रामीणों ने मुआवजा नही मिलने पर कार्य को रोक दिया। जानकारी अनुसार झाझा गांव में रेलवे द्वारा अधगृहित जमीन का मुआवजा नही मिलने के चलते जमीन मालिकों ने किये जा रहे कार्य को रोक दिया।  ग्रामीणों द्वारा कार्य को रोके जाने पर मौके पर पहुंचे रेलवे एवं बिहार सरकार के अधिकारीयों ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला को सलेटने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बिना मुआवजा मिले किये जा रहे कार्य को आगे नही बढ़ने पर डटे हुए थे। पीड़ित ग्रामीण मनोज राम, राजकुमार राम, रामाधीन मंडल, झरी लाल मंडल, जय किशन मंडल वगेरह का कहना था की हम लोगों का जमीन तो सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है लेकिन अधिग्रहित जमीन का मुआवजा आज तक नही मिला है। जबकि उक्त जमीन पर कार्य रेलवे के द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस लिए जब तक मुआवजा नही मिल जाता है तब तक कार्य नही होने देंगे। वहीं मौके पर पहुंचे भूमि सुधार  उप स्माहर्त्ता विमल मंडल ने उक्त ग्रामीण से कहा की आप लोग अपना कागजात लेकर मेरे कार्यालय आकर दिखाएँ। उचित मुआवजा मिलेगा। रेलवे के उप मुख्य अभियन्ता बी एस  मीणा ने बताया की अधिग्रहीत जमीन का राशि केंद्र सरकार आठ वर्ष पहले हीं बिहार सरकार को भेज दी है। मौके पर अंचलाधिकारी सरायगढ़, थानाध्यक्ष किसनपुर चन्दन कुमार ने मामला सुलझाने में अहम भूमिका निभाते देखे गए।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको