घनश्यामपुर प्रखंड में पंचायत समिति के पांच पदों के लिए 20 सितंबर को 41 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं डाले गए वोटों की गिनती 22

दरभंगा । घनश्यामपुर प्रखंड में पंचायत समिति के पांच पदों के लिए 20 सितंबर को 41 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं डाले गए वोटों की गिनती 22 सितंबर को होगी। इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर ¨सह व वरीय आरक्षी अधीक्षक सत्यवीर ¨सह की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसमें शांतिपूर्ण, निष्पक्ष भयमुक्त मतदान संपन्न कराने का निर्देश विभिन्न स्तर के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत दंडाधिकारियों व मतदान कर्मियों को दी गई है। मतदान संपन्न कराने के लिए दो सौ मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। वह ं 20 अधिकारियों को दंडाधिकारी बनाया गया है।

इन जगहों पर होगा मतदान

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं. 6 घनश्यामपुर में बूथ सं 51 से 58, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं. 9 व 10 ब्रहमपुरा मसवासी में बूथ सं. 75 से 90 तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं. 15 व 16 गनौन में बूथ सं. 143 से 159 पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए प्रखंड में 16 भवनों में कुल 41 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चार सेक्टर में बंटा घनश्यामपुर

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए घनश्यामपुर प्रखंड को 4 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं 12 गश्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल बनाए गए हैं। बिरौल एसडीओ ने संबंधित पंचायतों में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। मतदान के लिए प्रतिनियुक्त सभी श्रेणी के दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान विशेषत: मतदान के दिन अपने मोबाइल को सतत क्रियाशील रखेंगे। वहीं एक जोन बनाया गया है।

दो स्तर पर कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06272-240600 पर वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण ओमी तैनात रहेंगे। वहीं प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 18 सितंबर की सुबह 7 बजे से लेकर 20 सितबंर की रात तक कार्यरत रहेगा। घनश्यामपुर प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06242-261066 है।

कल योगदान करेंगे मतदान कर्मी

सभी मतदान कर्मियों को 18 सितंबर को सुबह 8 बजे घनश्यामपुर प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में योगदान करने का आदेश दिया गया है। योगदान के बाद मतदान दलों के बीच मतदान सामग्री के वितरण किया जाएगा। मतदान कर्मी 19 सितंबर को विशेष सामग्री व वाहन प्राप्त करेंगे। उसी दिन रात 8 बजे तक मतदान केंद्र पहुंच जाएंगे।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको