भारत ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित तमिल फिल्म विसारनइ को ऑस्कर में भेजने का फैसला किया है.
भारत ने विदेशी फिल्मों की श्रेणी में विसारनइ को भेजने का फैसला किया है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष ने इस फिल्म को ऑस्कर में भेजे जाने को लेकर शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मुझ पर और मेरे प्रोडक्शन हाउस पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद.”
यह फिल्म तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. ये फिल्म एक उपन्यास लॉकअप पर आधारित है जिसमें तमिलों की कहानी है. इस फिल्म में पुलिस द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में बताया गया है.