नई दिल्लीः भारत की जमीन पर पाकिस्तानी घुसपैठिए अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं, लेकिन भारत की चौकन्ने सुरक्षाबलों की वजह से उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आज सुबह 5 बजे सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया, लेकिन सेना की मुस्तैदी की वजह से न सिर्फ हमले को नाकाम किया गया, बल्कि तीनों आतंकी मारे गए.
खास बात ये है कि तीन दिन पहले ही बारामूला में राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकवादियों में हमला किया था, जिसे नाकाम कर दिया गया, लेकिन तब आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे.
हंदवाड़ा हमले में आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी और तीन आतंकी मार गिराए गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ”आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी की जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया .”
अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से तीन एके 47 राइफल बरामद हुईं .’’ उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.
हमलावरों को खदेड़ने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुयी.
- इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
- हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
- हंदवाड़ा के 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप पर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी
- सुबह 6 बजे हमला करके फरार हो गए थे आतंकी, कुछ देर बाद फिर शुरु की गोलीबारी
- सुबह 6 बजे 20 मिनट तक सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी रही थी.
आपको बता दें कि हंदवाड़ा का ये 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप बारामूला के राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप के पास ही मौजूद है. तीन दिन पहले आतंकियों ने बारामूला के 46 राष्ट्रीय राइफल कैंप पर हमला किया था. इस हमले के बाद भी आतंकी फरारा होने में कामयाब रहे थे.