सरकार ने फैसला कर लिया है कि जल्द ही सीमा सील करने के काम पर अमल शुरू हो जाएगा. सरकार चाहती है कि भारत-पाक सीमा को इजराइल-फलिस्तीन सीमा जैसा बना दिया जाए यानी भारत और पाकिस्तान की सीमा पर इजराइल फिलीस्तीन की तर्ज पर कंकरीट वाली बड़ी और मजबूत दिवारें बनाई जाएंगी. 9 से 10 महीने में गृह मंत्रालय ने सीमा सील करने का मन बना लिया है.
इसी बात पर विचार के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में गुजरात, पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह राज्य को इस योजना की जानकारी देंगे. इसके साथ ही सीमा पर उन सिफारिशों का भी ख्याल रखा जाएगा जिसे अपनी रिपोर्ट में मधुकर कमेटी ने की थी.
ऐसा हुआ तो ये पहली बार होगा कि भारत पाक सीमा पर दीवार खड़ी होगी. दोनों देशों की सीमा पर जहां नदी या नाले पड़ते हैं वहां सरकार लेजर और सेंसर तकनीक वाली दीवार लाएगी. जिससे सुरक्षाबलों को घुसपैठ की कोशिश होने पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी. –एवीपी न्यूज