“कुछ पार्टियों और उनके नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करके सेना और देश का अपमान किया है।” अमित शाह ने सफाई दी कि “सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार ने पूरी तरह से खुद को अलग रखते हुए इससे दूर रहने का प्रयास किया और इसकी प्रेस कान्फ्रेंस भी सेना के डीजीएमओ ने की। लेकिन विरोधियों ने इसे राजनीति का मुद्दा बना दिया। हम इसकी निंदा करते हैं।”
शाह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश के बजाय पाकिस्तान की निराशा के साथ खड़े दिखते हैं। समझ में नहीं आता कि वह देश की इस उपलब्धि पर खुशी महसूस क्यों नहीं कर रहे हैं।