एस.एन. श्याम
पटना–बिहार के बांका जिला के जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे ने अपने ज्ञापाँक २०२२ दिनांक ०४।१०।२०१६ के जरिये हिन्दी दैनिक हिंदुस्तान के बांका संवाददाता सत्यप्रकाश के खिलाफ तालिबानी फरमान जारी कर जिले के सरकारी कार्यालयो में प्रवेश पर रोक लगा दिया है ।
इस तालिबानी फरमान मे पत्रकार पर गलत समाचार प्रकाशित करने की धमकी देकर रूपये उगाही का आरोप है, जिलाधिकारी के इस आरोप मे कितनी सच्चाई है ये तो निलेश जाने या पत्रकार सत्यप्रकाश परंतु ,यह कारवाई कही से भी संवैधानिक और जिलाधिकारी की मर्यादा के अनुरूप नहीं है ।
यह प्रेस की आजादी पर हमला और संविधान प्रदत अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर कुठाराघात भी है ।
बिहार प्रेस मेंस यूनियन इस तालिबानी फरमान की घोर निंदा करता है । यूनियन ने जिलाधिकारी के पत्र को प्रेस काउंसिल अफ इंडिया को भेजकर विधि सम्मत कारवाई की मांग की है ।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2025 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost
