पंपोर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पास पंपोर में एक बिल्डिंग में छिपे आतंकवादियों से एनकाउंटर के 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अब ऑपरेशन अपने आखिरी दौर में है. खबर मिल रही है कि सेना के जवान बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गए है. दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जारी है. वहीं एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है.
जम्मू-कश्मीर का पंपोर पिछले 48 घंटों से धमाकों और गोलियों की आवाज से गूंज रहा है. आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ ने सिर्फ दो दिनों में ईडीआई बिल्डिंग की शक्ल बदल दी है.
ईडीआई की हॉस्टल बिल्डिंग में छिपे आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार रॉकेट लांचर औऱ ग्रेनेड दागे जा रहे हैं. इस वजह से बिल्डिंग की तीन मंजिलें लगभग पूरी तरह जल चुकी हैं.
सोमवार सुबह कुछ आतंकवादी इस बिल्डिंग के अंदर घुसे थे. माना जा रहा है कि आतंकवादी बिल्डिंग के पीछे की नदी के रास्ते से आए थे. अंदर घुसने के बाद आतंकवादियों ने हॉस्टल के एक कमरे में आग लगाई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग की घेराबंदी शुरू की. इसके जवाब में आतंकियों ने अंदर से फायरिंग शुरू कर दी.
इस मुठभेड़ के पहले दिन सेना के एक जवान और एक पुलिस वाला घायल हुआ था. वहीं दूसरे दिन एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.
सुरक्षाबलों के मुताबिक 3 से 5 आतंकवादियों के एक ग्रुप पर उनकी नजर थी जिनमें से 3 के इस बिल्डिंग में होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकवादी घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के इरादे से आए थे.
सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है जिससे आतंकी किसी भी हालत में यहां से भाग न सकें. मंगलवार को अंधेरा होने के बाद सेना को अपना ऑपरेशन रोकना पड़ा था.
आतंकी हमले के वक्त इस हॉस्टल की बिल्डिंग में कोई भी छात्र नहीं था लेकिन फिर भी सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं जिससे आतंकियों के अलावा और किसी को नुकसान न पहुंचे. –एवीपी न्यूज