काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीती रात धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ है. हथियारबंद हमलावरों ने 14 लोगों को मार डाला. मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. जबकि 36 लोग हमले में जख्मी हुए. क्रास फायरिंग में एक हमलावर भी मारा गया है.
खबरों के मुताबिक, जिस जगह हमला हुआ है वो शिया समुदाय की दरगाह कार्ते सखी है. मुहर्रम के लिए जुटे लोग इमाम हुसैन का मातम मनाने के लिए जुटे थे. किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह हमला स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे से कुछ ही देर पहले शुरू हुआ. शुरुआत में मिलिट्री की ड्रेस पहने कम से कम तीन बंदूकधारियों के दरगाह में घुसने की खबर थी, बाद में अधिकारियों ने बताया कि एक ही बंदूकधारी था, जिसे मार गिराया गया.
चश्मदीदो के मुताबिक, एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई दी. –जागरण डटकम