रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के समर्थन में प्लेकार्ड उठाए भारतीय मूल के लोगImage copyrightREUTERS

अमरीकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वो राष्ट्रपति बने तो अमरीका और भारत ‘बेस्ट फ़्रेंड्स’ होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका के लिए कोई कूटनीतिक रिश्ता भारत से ज़्यादा अहम नहीं होगा.

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंपImage copyrightAP

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, अमरीका में न्यूजर्सी में रिपब्लिकन हिंदू कोआलिशन फ़ंडरेज़र के दौरान शनिवार रात को बोलते हुए ट्रंप ने भरत को अमरीका का अहम रणनीतिक सहयोगी बताया.

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंपImage copyrightAP

उन्होंने कहा, “ट्रंप कार्यकाल में हम (अमरीका और भारत) इससे भी बेहतर दोस्त होंगे. दरअसल, मैं बेहतर शब्द की जगह कहूँगा, हम बेहतरीन दोस्त (बेस्ट फ़्रेड्स) होंगे…मैं ऊर्जावान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर रिश्ते आगे बढ़ाने का इच्छुक हूँ.”

ट्रंप ने कहा, “मैं हिंदुओं का बड़ा फ़ैन हूँ, मैं भारत का बड़ा फ़ैन हूँ. यदि मैं चुना गया तो भारतीय और हिंदू समुदायों का सच्चा हिदैशी व्हाइट हाऊस में होगा.”

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप का कार्यक्रम स्थलImage copyrightREUTERS

ग़ौरतलब है कि ट्रंप पर कई महिलाओं ने हाल में यौन हमलों के आरोप लगाए हैं. लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. ये तब शुरू हुए जब उनकी एक पुरानी रिकॉर्डिंग सामने आई जिसमें उन्हें औरतों के बारे में भद्दी टिप्पणी करते हुए सुना गया.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक ट्रंप ने भारतीय समुदाय के लिए चिंता का एक अहम कारण – एच-1बी वीज़ा का कोई ज़िक्र नहीं किया हालाँकि वो पहले अमरीकी नौकरियों के अमरीका से बाहर जाने देने के लिए ओबामा प्रशासन की आलोचना करते रहे हैं.  –वीवीसी हिन्दी

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको