यूपी पुलिसImage copyrightUP POLICE
Image captionफ़ाइल फ़ोटो- यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान ली गई तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने नोयडा से नौ कथित नक्सलवादियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक़, “ये गिरफ़्तारियां शनिवार शाम को की गई हैं. फिलहाल एटीएस की टीम वाराणासी में भी अभियान चला रही है.”

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध नक्सलवादियों से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के दावे के मुताबिक छह पिस्टल, 50 कारतूस, तीन कारें, 13 मोबाइल फ़ोन और 45 जिलेटिन छड़ें बरामद की गईं हैं.

हिरासत में लिए गए लोग झारखंड और बिहार के हैं.

आम तौर पर कथित नक्सलियों के ख़िलाफ़ अभियान उन जंगलों और आदिवासी इलाक़ों में चलाए जाते हैं जहाँ इनके बड़ी संख्या में सक्रिय होने की आशंका होती है.

उत्तर प्रदेश के शहरी इलाक़ों में इस तरह के अभियान आम बात नहीं हैं, और इसे लेकर नक्सली गतिविधियों के जानकार नक्सलियों की रणनीति के बारे में कयास भी लगा रहे हैं. –वीवीसी हिन्दी

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको