राजीव कुमार/भीमनगर/सुपौल :–
जहाँ देश के सुरक्षा के लिए दिन–रात एक कर लगे रहे हैं वही इस बार सरहद पर जवान दीपावली का त्यौहार अपने जवानों भाइयो के साथ ही दिप और पटाके के साथ दीपावली मनाया।
बतादे कि भारत–नेपाल सीमाक्षेत्र भीमनगर बॉडर पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ दिप जलाते हुए खूब धूम–धाम के साथ पटाके फोरे इतना ही नहीं एक दूसरे को गले लगाकर मिठाईया भी बाटा दीपावली का त्यौहार पर।
दीपावली के इस पावन मौके पर जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वी बटालियन के सेना नायक राम अवतार भलोठिया ने कहाँ कि ये जो दीपावली पर्व हैं भारत के संस्कृति का धरोहर है। जैसे हमारे बुजुर्ग मानते आये है, वैसे ही हम लोग भी दीपावली पर्व मानते रहते हैं इस खास मौके पर हमने नेपाल एपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानों को आमंत्रित कर उन्हें बुलाया हैं।
नेपाल प्रभाग से आये एपीएफ के इंस्पेक्टर मुकुन्द्र जी ने बताया कि हमने ऐसा दीपावली का पर्व भारत–नेपाल सीमा पर कभी नहीं मनाया हैं जो आज एसएसबी के साथ मिलकर मना रहे है। ऐसा ही हमेशा भारत–नेपाल के बीच बेटी–रोटी का संबंध बना रहे।
वही इस मौके पर इंस्पेक्टर एस कर्मकार, एएस आई तिलक राज, प्रकाश लाल मटवान, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, महेंद्र शुमंते, विकाश कुमार पांडेय, राजेश कुमार यादव, जीतू कुमार, श्रवण जाट, राजेश कुमार, शंकर दास, परमजीत राय, भवानी शंकर , संतोष कुमार राम, राम वीर सिंह के अलावे सैकड़ो एसएसबी के जवानों ने बड़े ही हर्षौल्लास के साथ महापर्व दीपावली को मनाया।