राजीव कुमार / भीमनगर/ सुपौल
बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कोचगामा तथा बलभद्रपुर पंचायतों में पिछले दिनों घटित आपराधिक घटनाओं को लेकर निरीह स्थानीय डरे सहमें लोगों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा सुपौल पुलिस कप्तान से लगातार बलभद्रपुर में स्थाई रूप से पुलिस आउट पोस्ट स्तापित करने की मांग की जा रही थी।पिछले दिनों कोचगामा तथा बलभद्रपुर पंचायत के कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा पांच दिनों के अंदर बच्चा चोर बताकर दो निरीह लोगों को पिट-पीटकर मार डाला था।
इन सभी बातों के मद्देनजर उठ रहे ओपी के मांग को भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।अब बलभद्रपुर में ओपी के उदघाटन से पंचायतों के अमन पसंद लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। बलभद्रपुर मुखिया प्रतिनिधि मो0 दौहिद, मो0 सलाम,मो0 डी
सज्जाद उर्फ लाल,मो0 मुस्ताक,मो0 नजरूदीन,रमेश मेहता,मो0 शौकत अली,महेंद्र गोठिया,राजा राम पासवान,मसूद आलम इत्यादि ग्रामीणों ने ओपी के स्थापित होने से सुपौल जिले के पुलिस कप्तान डॉ कुमार ऐकले को शहृदय धन्यवाद दिया है
वहीं ओपी का उदघाटन वीरपुर भूमि-उपसमाहर्ता इख़्तेखार अहमद तथा वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप ओपी भवन का फीता काटकर किया साथ हीं दोनों अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर पंचायत के लोगों को ओपी स्थापित होने की बधाई भी दी।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost