राजीव कुमार /भीमनगर / सुपौल

सर्वधर्म के जोतिपुंज एवं महामानव श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर सुपाैल जिले के त्रिवेणीगंज मे सात दिवसीय प्रभात फेरी के तीसरे दिन सिख समुदाय के सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा परिसर से प्रभात फेरी निकाली। वाहेगुरु- वाहेगुरु, सतनाम- वाहेगुरु के उच्चारण से वातावरण गुंजायमान रहा।

और बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहिब वापस पहुँचा तथा सुखमनी साहिब, जप साहिब, आनन्द साहिब का पाठ किया गया। ज्ञानी पुरन सिंह ने अरदास की तथा श्रद्धालुओं के बीच कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सचिव राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि प्रभात फेरी कार्यक्रम सात दिनों लगातार चलेगा तथा 19 नवम्बर को गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा तथा गुरु का लंगर अटूट बरताया जायगा। उन्होंने बताया कि इस पावन पर्व पर राजपुरा (पंजाब ) के बाबा दीप सिंह गुरूद्वारे से आये कीर्तनी जत्थे शब्द – कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बनायेगे। इस मौके पर जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, मनजीत सिंह , बीबी बलवन्त कौर, सतिन्द्र कौर, मनजीत कौर मौजूद थे ।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
0
0
0
0
0
0
0

प्रतिक्रिया दिनुहोस् !

संबन्धित खबर

ताजा खबर


धेरै पढिएको