राजीव कुमार / भीमनगर / सुपौल
एसएसबी 45 वि बटालियन के 7 वां स्थापना दिवस पर गुरूवार को वीरपुर स्थित एसएसबी 45 बटालियन मुख्यालय में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया।
एसएसबी मुख्यालय के अंदर कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कई खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम को किया गया जहाँ महिलाओं के लिये भी कई खेल आयोजित थे वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ साथ महिलाओं ने भी नृत्य और संगीत पर जलवा बिखेरा। सबसे अधिक महत्वपूर्ण और रोचक दिखा जवानों के द्वारा राजस्थानी लोक गीत और नृत्य की प्रस्तुति का।
जवानों और अतिथियों को संबोधित करते हुए एसएसबी के कमाण्डेन्ट रामावतार भालोठिया ने 45 वीं बटालियन द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की और सात वर्षों में बटालियन ने कहाँ क्या क्या कार्य किया से जुडी तमाम उपलब्धियों को गिनाया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी सुधीर कुमार, एओ एसएस थापा, वीरपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रकाश मिश्रा, सीओ हरीश त्यागी के साथ साथ एसएसबी 45 वि बटालियन परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
ताजा खबर
धेरै पढिएको
© 2024 | My Sanchar All Rights Reserved | Privacy Policy
Powered By: NitraHost